५३४~ अनमोल रत्न रजनी नेगी राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौंठिया ब्लॉक- जखोली, जनपद- रुद्रप्रयाग राज्य- उत्तराखण्ड

                🏅अनमोल रत्न🏅


मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड से मिशन शिक्षण संवाद परिवार की अनमोल रत्न बहन रजनी नेगी जी से करा रहे हैं। जिनके सकारात्मक विचारों, प्रयासों एवं व्यवहार कुशलता ने शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के रूप में अपने विद्यालय को आकर्षक, अनुकरणीय एवं प्रेरक बनाकर सामाजिक विश्वास का जीता जागता उदाहरण बना दिया। जो हम सभी शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं।

https://kutumbapp.page.link/R2aMvSX5ik6oqcgF9


आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3151463701797872&id=1598220847122173
👉1. शिक्षक का परिचय :
श्रीमती रजनी नेगी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौंठिया
ब्लॉक- जखोली, जनपद- रुद्रप्रयाग
राज्य- उत्तराखण्ड
प्रथम नियुक्ति :- 10/02/2014
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त:- 10/02/2014 से अब तक।

👉2. विद्यालय को  उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
🪴A- स्वयं के प्रयास :
➡️ सर्वप्रथम बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास का प्रयास कहानियाँ व महापुरुषों की जीवनी आदि सुनाकर।
➡️शैक्षिक वातावरण तैयार करना।
➡️अभिभावकों को जागरूक करना।
➡️ बच्चों में आत्मविश्वास जगाना।
🪴B- जन सहयोग :
➡️विद्यालय प्रबन्ध समिति की मासिक बैठकों में अभिभावकों को विद्यालय विकास हेतु जागरुक करना।
➡️ विद्यालय प्रबन्ध समिति के सहयोग से प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव मनाना व प्रत्येक बच्चे को प्रतिभाग करवाना।
➡️ बाल मेले आयोजित करना।
🪴C- शैक्षिक प्रयास :
➡️अंग्रेजी पर विशेष बल, फलस्वरूप बच्चे अंग्रेजी में वार्तालाप कर देते हैं।
➡️योगा, प्रणायाम व अबेकस का अभ्यास करवाना।
🪴D- अन्य शिक्षकों के सहयोग से -
➡️पठन-पाठन के साथ ही विद्यालय हित के सभी कार्यों में पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करना।
🪴E-जनप्रतिनिधि के सहयोग से-
➡️जनप्रतिनिधि विद्यालय के कार्यों को हमेशा ही सराहते हैं तथा अध्यापकों को प्रोत्साहित व सम्मानित करते हैं तथा बच्चों के कामों की सराहना करते हैं, विद्यालय की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
🪴F-शासन के सहयोग से-
➡️विद्यालय के लिये फर्नीचर, मध्याहन भोजन, इको क्लब, पेयजल, शौचालय, क्रीड़ा सामाग्री, लाइब्रेरी हेतु पुस्तकें, सौन्दयीकरण आदि व्यवस्थायें।
🪴G- जनसहभागिता से -
➡️जनसहभागिता से ही विद्यालय में वार्षिकोत्सव को भव्य रूप में सम्पन्न कराना सम्भव हो पाता है। विद्यालय हित में हमेशा हर क्षेत्र में सहयोग करते हैं।
🪴H- अन्य सहयोग से-
➡️ बच्चों के अंग्रेजी रीडिंग करने पर डायट प्रवक्ता श्री गुरु प्रसाद सती जी द्वारा विद्यालय को 2000₹ की धनराशि प्रदान की गयी।
➡️ हमारे जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ० विद्याशंकर चतुर्वेदी जी द्वारा 1500 ₹ की धनराशि प्रदान की गयी।








👉3- किये गये प्रयासों का परिणाम :
🪴A- छात्र नामांकन
2020-21 की छात्र संख्या - 26
वर्तमान सत्र - 33
🪴B- उपस्थिति का प्रतिशत - 95
➡️ प्रतियोगी परीक्षा में चयन समय-2 पर बच्चों का जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन होता है
➡️- 01 छात्र द्वारा अबेकस जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतिभाग
➡️खेलकूद, सांँस्कृतिक आदि में समय-2 पर प्रतिभाग व स्थान प्राप्त

👉4 - विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ :
🪴A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार-:
➡️संकुल में समय-2 होने वाली प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग व स्थान प्राप्त करना।
➡️ खेलकूद आदि में संकुल, कुम्भ मेला आदि में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त किया।








👉5- मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :

मिशन शिक्षण संवाद ,एक ऐसा मंच जहाँ नि:स्वार्थ भाव से छात्र हित में निरन्तर कार्य किया जा रहा है।

👉6- शिक्षकों के लिए संदेश :
एक शिक्षक समाज में परिवर्तन ला सकता है ये मैंने अपने जीवन में स्वयं महसूस किया है बस हमें निरन्तर छात्र हित में प्रयासरत रहना है।

साभार -श्री कमल सिंह बिष्ट
जिला एडमिन रुद्रप्रयाग

संकलन एवं सहयोग - माधव सिंह नेगी
टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार उत्तराखण्ड

नोट : यदि आपने अथवा आपके परिचित किसी शिक्षक साथी ने अपने प्रयासों से शिक्षा के उत्थान,  शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ अलग हटकर अथवा बेहतर कार्य किया हो तो आप भी अपनी स्टोरी एवं स्टोरी को प्रमाणित करने वाली फोटो को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेज दें अथवा भिजवा दें। क्योंकि श्रम का सदैव सम्मान एवं प्रतिभाओं का प्रोत्साहन होना ही चाहिए। 🙏🙏🙏
सादर निवेदन : टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार
22-02-2022

Comments

Total Pageviews