वीर शहीद तिलका मांझी

भारत माता के वह वीर पुत्र

और आदिवासी प्रमुख नेता थे

नाम उनका तिलका मांझी

और वह महान क्रान्तिकारी थे।।


11 फरवरी 1750 बिहार में जन्मे

महान आदिवासी तिलका मांझी

अंग्रेजों की जिसने नींद उड़ा दी

ऐसी थे वीर तिलका मांझी।।


अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाई

थी शूरवीर क्रान्तिकारी ने

अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थी 

लंबी लड़ाई महान क्रान्तिकारी ने।।


जीवन के अंतिम क्षणों तक

हार नहीं मानी थी आपने

अपने अद्भुत पराक्रम और शौर्य से

अंग्रेजों को रुलाया था आपने।।


भारत माँ की रक्षा करने को जो

अंग्रेजी सेना से टकराया था

नमन करते हैं उस शूरवीर को जिसने

प्रथम क्रान्तिकारी होने का गौरव पाया था।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews

1164400