अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

21 फरवरी है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के नाम,

विश्व में भाषाई भाषाओं को बढ़ावा देना है इसका काम।

दुनिया में मातृभाषाओं के प्रति जागरूक किया जाता है,

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस थीम के साथ मनाया जाता है।।


मनुष्य के जीवन में है भाषा का बड़ा ही अहम् योगदान,

भाषा के माध्यम से ही देश-विदेश में हो आदान-प्रदान।

1652 भाषायें हमारे भारत देश में बोली जाती हैं,

जिस भाषा में हम पढ़े, रहे वह मातृभाषा कहलाती है।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews