निपुण भारत
भारत को निपुण बनाने को योजना का हुआ प्रारंभ,
5 जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुभारंभ।
स्कूल शिक्षा, साक्षरता विभाग द्वारा हुआ क्रियान्वयन,
कक्षा 3 के प्रत्येक बच्चे में गणित की क्षमता का प्रारंभ।।
आधारभूत साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान की हो प्राप्ति,
सरकार द्वारा प्रारंभ की गई नई शिक्षा नीति।
नेशनल इनीशिएटिव फॉर, प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग,
विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमैरेसी पूरे नाम में है गति।।
सक्षम वातावरण का बच्चों के लिए हो निर्माण,
समग्र शिक्षा का हिस्सा है बनाने को भारत निपुण।
सभी राज्यों, केंद्र -शासित प्रदेशों में हो क्रियान्वयन,
5 स्तरीय तंत्र राष्ट्रीय- राज्य -जिला ब्लाक -स्कूल पर सुढृढ़।।
आधारभूत साक्षरता से हो कौशल का विकास,
छात्रों में पढ़ने, लिखने, बोलने, व्याख्यान का विकास।
आने वाली कक्षाओं में पढ़ने में हो आसानी,
इसे ही दृष्टि में रखकर इस योजना का हो विकास।।
शिक्षा की क्षमता का भी निर्माण इससे संभव,
छात्र और शिक्षक के परस्पर समझ होगी संभव।
बिना बाधा के शिक्षा के प्रसार पर हो जोर,
दोनों की सफल साझेदारी से जीत नहीं असंभव।।
रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
Comments
Post a Comment