बसंत पञ्चमी
एक प्रमुख हिन्दू त्योहार है,
बसंत पञ्चमी कहलाता।
विद्या की देवी सरस्वती पूजी जाती,
श्रीपंचमी के नाम से भी जाना जाता।।
मान्यता है आज के दिन,
जन्म हुआ माँ सरस्वती का।
अतः जन्मदिवस है मनता,
आज विद्या की देवी का।।
वसंत ऋतु का स्वागत करते,
माघ मास के पाँचवें दिन।
पीले वस्त्र धारण करते,
जश्न मनाते आज के दिन।।
ज्ञान, संगीत और कला की देवी,
माँ सरस्वती को है समर्पित।
स्कूलों और विद्यालयों में,
पुष्प उनको करते अर्पित।।
बसंत पंचमी से होता है,
वसंत ऋतु का आगमन।
मौसम हो जाता सुहावना,
नए पत्तों का आगमन।।
फूलों पर छा जाए बहार,
आमों के पेड़ों पर मंजार।
सोने जैसी सरसों चमके,
तितली भँवरों का गुंजार।।
रचयिता
हेमलता गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-लोधा,
जनपद-अलीगढ़।
Comments
Post a Comment