शहीद CDS विपिन रावत जी

उत्तराखंड का वो था एक लाल,

जिला जिसका था पौड़ी गढ़वाल।

रावत परिवार की शान था जो,

हर सेना की पहचान था जो।।


वो वीर सपूत, योद्धा महान,

सेना में दिया बड़ा योगदान।

हर पद का करते थे सम्मान,

मिली तीनों सेना की कमान।।


अपना हर फर्ज वो निभा गया,

हर कर्ज वतन का चुका गया।

हादसे की दुखद खबर आई,

हर आँख में मायूसी छाई।।


जीवन-संगिनी संग यात्रा थी,

किसे पता था अंतिम यात्रा थी।

माँ भारती ने एक सच्चा लाल खो दिया,

यह दृश्य देख आज पूरा देश रो दिया।।


रचयिता

अंकुर पुरवार,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय सिथरा बुजुर्ग,

विकास खण्ड-मलासा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews

1165286