विजय दिवस
जब चटाई भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में धूल,
है 50वीं वर्षगाँठ, तब खिले हैं आजादी के फूल।
1971 में हुई भारत की पाक पर ऐतिहासिक जीत,
आज हर भारतवासी ने गाये विजय गाथा के गीत।।
16 दिसम्बर के दिन हम करते हैं वीरों को सलाम,
युद्ध के रण में सैनिक न सोचें अपना अन्जाम।
दी भारतीयों ने बड़े पैमाने पर युद्ध में कुर्बानियाँ,
रह जाती हैं यादें और सैनिकों की निशानियाँ।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment