11- दानरत्न प्रा० विद्यालय राजापुर, रायबरेली
🏅#अनमोल_दानरत्न🏅
💥#सामुदायिक_सहयोग_की_अद्भुत_नजीर💥
🌹दान-दाताओं ने विद्यालय को दिया 1 लाख 8 हजार की लागत के 40 सेट डेस्क- बेंच🌹
आगे आकर दान दें, जिनके होते भाव।
श्रेष्ठ लगे कुबेर से, निर्मल दिखे स्वभाव।।
https://kutumbapp.page.link/UsKuu6tju8tzCu6e7
किसी भी विद्यालय के सर्वांगीण उत्थान में समुदाय की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है और जब समुदाय साथ में होता है तो सभी चीजें सम्भव होती हैं। यह तथ्य काल्पनिक या किताबों में लिखी हुई बातें नहीं हैं अपितु दान दाताओं ने प्राथमिक विद्यालय राजापुर के सभी नामांकित बच्चों के बैठक व्यवस्था हेतु 2700 रुपये प्रति डेस्क बेंच की लागत की 40 सेट डेस्क बेंच उपलब्ध कराकर प्रेरक, अनुकरणीय, सार्थक व ऐतिहासिक पहल कर सच साबित किया है।
*सभी 40 सेट डेस्क- बेंच की कुल लागत 1 लाख 8 हजार है।* निश्चित रूप से इससे विद्यालय के विकास को मजबूत पंख मिले हैं और विद्यालय के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान व उनमें आत्मविश्वास साफ साफ देखा जा सकता है।
विद्यालय स्टाफ़ की ओर से बच्चों के चेहरे पर अद्भुत मुस्कान बिखेरने वाले सभी अनमोल दान-दाताओं का हार्दिक आभार! समूचा विद्यालय स्टाफ़ अनमोल दानदाताओं का सदैव ऋणी रहेगा।
जिन दान-दाताओं ने स्वैच्छिक रूप से इस पवित्र कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया है उनका विवरण निम्नलिखित है–
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3100906053520304&id=1598220847122173
*1️⃣- गुप्तदान ( शिक्षा प्रेमी महानुभाव) निवासी राजापुर–5400 रुपये -दो सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣- श्री रोहन पासवान जी, निवासी राजापुर–2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*3️⃣- श्री राधेश्याम जी, निवासी- पूरे बुचून, राजापुर– 2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*4️⃣- श्री राम सेवक तिवारी जी, उच्च श्रेणी सहायक, L I C, रायबरेली–2700 रुपये -एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*5️⃣- श्री राकेश कुमार जी (कोटेदार)*
*निवासी- पूरे पितई, राजापुर- 2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*6️⃣- श्री राजेश कुमार पासवान जी, निवासी- राजापुर–2700 रुपये, एक सेट डेस्क- बेंच हेतु।*
*7️⃣- श्री रामकुमार जी, भट्ठा मालिक, निवासी- पूरे ढकवा, राजापुर- 5400 रुपये- 2 सेट डेस्क- बेंच हेतु।*
*8️⃣-श्री सन्त सेवक जी निवासी राजापुर- 2700 रुपये, एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*9️⃣- श्री शिखर शुक्ल जी (भारतीय वायु सेना), निवासी - गढ़ी खास - 2700 रुपये - एक सेट डेस्क बेंच हेतु*
*🔟- डॉ. अशोक कुमार यादव जी, निवासी पूरे मोहकम,राजापुर–2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*1️⃣1️⃣- श्री राजकमल यादव जी, निवासी पूरे मोहकम– 2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*1️⃣2️⃣- श्री मोनू यादव जी, निवासी पूरे मोहकम–2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*1️⃣3️⃣- श्री संदीप मौर्य जी, सहज जन सेवा केन्द्र, राजापुर- 2700रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*1️⃣4️⃣- श्री धीरज यादव जी, निवासी पूरे मोहकम,राजापुर-2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*1️⃣5️⃣- श्रीमती सुनीता देवी जी, (ग्राम प्रधान राजापुर)- 2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*1️⃣6️⃣-श्री शिवराज सिंह जी (लेखपाल राजापुर), 2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*1️⃣7️⃣- श्री प्रदीप मौर्य जी, निवासी राजापुर, असिस्टेंट मैनेजर H D F C–2700 रुपये - एक सेट डेस्क बेंच हेतु।**1️⃣8️⃣-श्री सतीश पाल जी, निवासी राजापुर- 2700 रुपये , एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*1️⃣9️⃣- श्री राम सुंदर यादव जी, निवासी पूरे नरपत सिंह, खागीपुर संड़वा- 2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣0️⃣- श्री ओमप्रकाश यादव जी, निवासी- पूरे नरपत सिंह- 2700 रुपये- एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣1️⃣- श्री रामदीन जी, निवासी राजापुर- 2700 रुपये– एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣2️⃣- श्री बबलू पासवान जी, निवासी - राजापुर–2700 रुपये–एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣3️⃣- श्री अंकुर यादव जी (ग्राम शिक्षा सैनिक), निवासी पूरे ढकवा,राजापुर- 2700 रुपये - एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣4️⃣-श्रीमती मालती वर्मा जी, सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षिका(फ्लॉक लीडर), निवासी- रायबरेली– 2700 रुपये - एक सेट डेस्क बेंच।*
*2️⃣5️⃣- श्री राकेश कुमार जी (थल सेना), निवासी- पूरे नरपत सिंह, खागीपुर संड़वा, 2700 रुपये - एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣6️⃣- श्री अमित यादव जी, निवासी पूरे ढकवा,राजापुर- 2700 रुपये, एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣7️⃣- श्री सरवन पासवान जी, निवासी- राजापुर-2700 रुपये एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣8️⃣- श्री राम किशोर गौतम जी निवासी राजापुर- 2700 रुपये, एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*2️⃣9️⃣- श्री सालिक राम मौर्य जी, निवासी राजापुर- 2700 रुपये, एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*3️⃣0️⃣-श्रीमती अनीता रावत जी M.P.W.F.बेलाखारा, 2700 रुपये, एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*3️⃣1️⃣- श्री राम आधार मौर्य जी निवासी-राजापुर, 2700रुपये, एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*3️⃣2️⃣-श्री राकेश कुमार पासवान जी, निवासी राजापुर, 2700 रुपये, एक सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*3️⃣3️⃣- श्री शिवबहादुर जी (प्र०अ०), प्रा०वि० राजापुर- 5400 रुपये - दो सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*3️⃣4️⃣- सुश्री बन्दना जी (स०अ०), प्रा.वि.राजापुर- 5400 रुपये- दो सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*3️⃣5️⃣- अजय सिंह (स०अ०), प्रा. वि.राजापुर- 5400 रुपये–दो सेट डेस्क बेंच हेतु।*
*साभार*
*प्राथमिक विद्यालय राजापुर, राही, रायबरेली (उ.प्र.)*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
Comments
Post a Comment