विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस

बहुत जरूरी है कंम्प्यूटर का ज्ञान,

आधुनिक जमाने की यह है पहचान।

आज कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाना है,

कम्प्यूटर है महत्वपूर्ण लोगों को बताना है।।


मोबाइल, कम्प्यूटर है आधुनिक संचार,

जो न आया चलाना इनको, सब है बेकार।

कम्प्यूटर दादा रखते हर बात का हिसाब,

प्रश्न गूगल पर बोलो, आये सही जवाब।।


करनी हो किसी को कहीं भी नौकरी,

लिखा नीचे, कम्प्यूटर आना है जरूरी।

डिजिटल भारत, आधुनिक सुविधाएँ,

कैसे रहें पीछे, सीखें और सिखायें।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1168022