विश्व बाल कोष दिवस
आज का दिन है विश्व बाल कोष दिवस (यूनिसेफ) के नाम,
द्वितीय विश्व युद्ध में अनाथ बच्चों को पालना है इसका काम।
मिले हैं यूनिसेफ को नोबेल और इंदिरा गांधी पुरस्कार,
हैं 120 शहरों में कार्यालय कई हैं, इस काम में भागीदार।।
जो हुए युद्ध में नष्ट राष्ट्र, है काम उन बच्चों को खाना खिलाना,
यूनिसेफ का काम है, विश्व स्तरीय एथलीटों से सहायता लेना।
शिक्षा, हिंसा, बाल श्रम, शोषण, एड्स से बचाना है मुख्य काम,
इन पाँच अधिकारों पर विश्व बाल कोष दिवस करता है काम।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment