विश्व मानवाधिकार दिवस

10 दिसम्बर को है मानवाधिकार दिवस,

लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक कराना है।

स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक हैं मूलभूत अधिकार,

ना रहे कोई इनसे वंचित, हर एक को यह बताना है।।


है खुल के सबको जीवन जीने का अधिकार,

आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक हैं हमारे मानवाधिकार।

जाति, धर्म, लिंग, भाषा नहीं हैं राष्ट्रीयता में बाधक,

हम सभी लोग हैं स्वतंत्र भारत के भावी नागरिक।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews