12 - दानरत्न श्रीमती कंचन गुप्ता जी एवं उनके पति श्री संतोष गुप्ता जी बाँदा
⭐#अनमोल_दानरत्न⭐
श्रीमती कंचन गुप्ता जी एवं उनके पति श्री संतोष गुप्ता जी
यों रहीम सुख होत है, उपकारी के अंग।
बांटन वाले को लगे ज्यों मेंहदी को रंग।।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3114549025489340&id=1598220847122173
आज का दिन प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा-प्रथम के लिए कुछ विशेष था। आज दिनांक 30/12/2021 को जो भी बच्चे स्कूल आए उन्हें 2021 के समापन और 2022 के आगमन का उपहार मिला। कुछ मिलने का अवसर हर किसी के लिए खास होता है अगर यह बात बच्चों के लिए हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। आज दिनांक 30/12/2021 को श्रीमती कंचन गुप्ता जी एवं उनके पति श्री संतोष गुप्ता जी तथा श्रीमती सविता शिवहरे जी एवं श्री रामजी शिवहरे जी के सहयोग से बच्चों को ठंड से बचाव हेतु चप्पल, जूते एवं बस्तों का वितरण किया गया। हर बच्चे को अनापेक्षित सौगात मिलने से वे फूले नहीं समा रहे थे। इस उपहार के साथ- साथ श्री राजकुमार गुप्ता जी ने बच्चों सहित सभी स्टाफ को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी खिलाई।
कार्यक्रम की शुरूआत अंकित एवं कुलदीप ने मां सरस्वती की वंदना से की।
सुश्री सुमन श्रीवास्तव ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।
श्रीमती पुष्पा वर्मा जी ने श्रीमती सविता शिवहरे जी का एवं श्रीमती अनुराधा तिवारी जी ने श्रीमती अंजू गुप्ता, प्र० अ० एवं श्रीमती पुष्पा वर्मा तथा सुश्री सुमन श्रीवास्तव का तिलक लगाकर स्वागत किया। श्री जयराम गुप्त जी ने श्री राम जी शिवहरे एवं श्री राजकुमार गुप्ता जी का तिलक लगा कर स्वागत किया। श्री पन्नालाल लाल जी ने श्री जयराम गुप्त एवं श्री अभिषेक श्रीवास्तव का तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों ने गीत के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त किया। आदरणीया सविता जी ने 'घर- घर अलख जगाएंगे,हम बदलेंगे जमाना' गीत के माध्यम से पढ़कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्री रामजी द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। अंकित ने 39, एवं 40 का पहाड़ा सुनाकर अतिथियों हतप्रभ कर दिया। अतिथियों द्वारा बच्चों को चप्पल एवं जूते बांटे गए। हर बच्चे के हिस्से में कुछ उपहार आया।प्र० अ० ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों से प्रेरित अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
अंजू गुप्ता,
प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा-प्रथम,
ब्लाक-महुआ, जिला-बांदा
Comments
Post a Comment