भारतीय नौसेना दिवस
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से
1 दिसंबर को मनाया जाता था नौसेना दिवस
लेकिन जब हुआ युद्ध पाकिस्तान से
हरा दिया नौसेना ने पाकिस्तान को, कर दिया बेबस
बस पाकिस्तान से उस जीत के बाद से ही
4 दिसंबर को मनाया जाने लगा नौसेना दिवस
बांग्लादेश की मुक्ति के लिए ही
भारत और पाकिस्तान की छिड़ गई जंग
भारतीय नौसेना की ताकत और रणनीति को देख
पूरी दुनिया रह गई थी दंग
2021 में है 1971 के युद्ध की स्वर्ण जयंती
यह जानकर आपको होगा अति हर्ष
मनाएँगे मिलजुल कर धूमधाम से
नाम दिया गया है इसे नौसेना स्वर्णिम विजय वर्ष
रचयिता
भावना तोमर,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय नं०-1 मवीकलां,
विकास खण्ड-खेकड़ा,
जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment