विश्व एड्स दिवस
एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है,
ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी है इस वायरस का नाम।
बच्चा या बूढ़ा हर किसी का कर सकती है काम तमाम,
जन-जन में जागरूकता फैले प्रचार प्रसार किया जाता है।।
37 मिलियन से ज्यादा हैं एचआईवी (HIV) के शिकार,
अभी तक सम्भव ना हो पाया है इस बीमारी का उपचार।
हो जाती है मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कमी,
चलते हैं अभियान रोकथाम को, होता है प्रचार-प्रसार।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment