सुमित्रानन्दन पन्त
प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानन्दन पन्त,
छायावादी युग के प्रकृति प्रेमी कवि कहलाते थे।
वीणा, पल्लव, युगपथ, बूढ़ा चाँद के थे रचनाकार,
कवि, लेखक के साथ अध्यापक कहलाते थे।।
ज्ञानपीठ, पद्म विभूषण मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार,
20 मई 1900 जन्म, 28 दिसंबर1977 हुये अस्त रचनाकार।
चार स्तम्भों में से युग छायावादी के स्तम्भ वो कहलाते थे,
अमिताभ बच्चन को 'अमिताभ' नाम देने वाले कहे जाते थे।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment