क्रिसमस का त्योहार है आया

क्रिसमस का त्योहार है आया,

खुशियों देखो अपार है लाया।

जिंगल -जिंगल गाता सेंटा,

गिफ्टों का उपहार है लाया।


क्रिसमस ट्री फिर सजाएँगे,

गिफ्टों को  हम लटकाएँगे।

जगमग होगा घर हमारा सारा,

खुशियों के   दीप जलाएँगे।


सबके दुख: मिट जाएँगे,

सबको मिल गले लगाएँगे।

गीत खुशी के हम  गाएँगे,

मिल कर त्योहार  मनाएँगे।


केक मिठाई चाकलेट खाएँगे 

पहन कर  नये-नये   कपड़े, 

जीसस को शीश   झुकाएँगे,

मदद करें सदा सीख निभाएँगे।


रचनाकार

दीपमाला शाक्य दीप,

शिक्षामित्र,
प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर,
विकास खण्ड-छिबरामऊ,
जनपद-कन्नौज।



Comments

Total Pageviews