विजय दिवस
हुआ युद्ध भारत-पाक के बीच,
भारत को मिली थी भारी जीत।
आत्मसमर्पण किया पाकिस्तानियों ने,
विजय दिवस मनाओ चाहें साल जाएँ बीत।
सोलह दिसंबर को यह दिवस आए,
भारतवासी मिलकर इसे मनाएँ।
शहीद हुए थे जो हमारे सैनिक,
याद में उनकी हम आज दीप जलाएँ।।
जनरल जगजीत अरोड़ा के समक्ष,
पाकिस्तानी कमांडर ने किया समर्पण।
हिम्मत साहस अति भरा था उनमें,
भारत माता की रक्षा में किया अर्पण।।
बहुत बुरा था युद्ध का मंजर,
पाक ने किया बहुत दुर्व्यवहार।
डटकर दिया सामना वीर सपूतों ने,
जीता भारत, पाक को मिली हार।।
रचयिता
गीता देवी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मल्हौसी,
विकास खण्ड- बिधूना,
जनपद- औरैया।
Comments
Post a Comment