शहीद जनरल बिपिन रावत
नमन करूँ मैं आपको आज,
बिपिन रावत भारत के वीर।
माँ भारती की सेवा में तत्पर,
देश बहाता याद में नीर।।
कैसे भुलाएगा देश हमारा,
किए अतुलनीय जो आपने काम।
साहस हिम्मत कर्तव्यनिष्ठा से,
भारत में पाया श्रेष्ठ मुकाम।।
भारत माता के सीने पर,
आज हुआ एक बड़ा आघात।
पीड़ा पूछो माँ के हृदय की,
अकस्मात हुई कैसी ये रात।।
अर्धांगिनी को लेकर साथ में,
परमतत्व में हो गए विलीन।
विपिन रावत जैसे योद्धा से,
आज भारत भूमि हुई विहीन।।
पहली गोली हम नहीं मारेंगे,
फिर अपनी गोली नहीं आँकेंगे।
उनकी गौरव गाथा को हम सब,
श्रद्धांजलि के साथ ही गाएँगे।।
क्यों त्याग दिया अपना वेश,
शत-शत नमन करता है देश।
बलिदान सदा स्मरण रहेगा,
भरा हृदय में बहुत आवेश।।
रचयिता
गीता देवी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मल्हौसी,
विकास खण्ड- बिधूना,
जनपद- औरैया।
Comments
Post a Comment