दीपावली
दीपावली का त्योहार आया
साथ में ढेरों खुशियाँ लाया
सब मिलकर दीप जलाएँगे
खुशी से त्योहार मनाएँगे।।
आज जमीन पर होंगे तारे
धरती पर बिखरे होंगे सारे
दीप प्रकाश फैलाएँगे
अंधकार दूर हटाएँगे।।
माँ लक्ष्मी का होगा पूजन
शुभ दीपावली हम सब मनाएँगे
करेंगे माँ से सुख समृद्धि की कामना
हम सब प्रेम से दीवाली मनाएँगे।।
हर ओर खुशहाली होगी
ऐसी यह दीवाली होगी
चारों ओर होगी रौनक
जब दीप जगमग आएँगे।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment