मदन मोहन मालवीय

भारत माता की सेवा में अपना 

जीवन जिसने किया समर्पित

मदन मोहन मालवीय नाम उनका

वह देश सेवा के लिए थे चर्चित।।


देशभक्ति उनमें कूट-कूट कर भरी 

वह ब्रह्मचर्य का भी पालन करते थे

देश का मस्तिष्क ऊँचा करने के लिए

विद्यार्थियों को शिक्षा दिया करते थे।।


अत्यंत मृदुल स्वभाव उनका और

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे

भारत रत्न से सम्मानित वह

भारत देश से अटूट प्रेम करते थे।।


राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक और

देश की उन्नति की कामना करते थे।।

हिंदू मुस्लिम एकता के लिए

सदैव प्रयास करते थे।।


महान शिक्षा शास्त्री का जीवन 

हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत 

उनकी पुण्यतिथि पर

हम सब शत नमन करते हैं🙏


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews