ज्योतिबा फुले
थे ज्योतिबा फुले एक व्यक्तित्व महान,
समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक कहलाते थे।
ज्योतिबा फुले थे बहुमुखी प्रतिभा के धनी,
क्रांतिकारी के रूप में भी पहचाने जाते थे।।
है आज पुण्यतिथि ज्योतिबा फुले की,
मिला नाम "फुले" फूलों का काम किया।
किये दलितों व महिलाओं के उत्थान के कार्य,
महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज स्थापित किया।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
👍👍👍👍💐💐💐
ReplyDelete