दैनिक नैतिक प्रभात, दिनांक- 5 - 10 - 2021, दिन- मंगलवार, पहली अक्टूबर
*🌹दैनिक नैतिक प्रभात🌹*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
_*🙏संस्कार सन्देश🙏*_
----------------------------------------
*दिनांक*- *5 - 10 - 2021*
*दिन*- *मंगलवार*
*पहली अक्टूबर*
आज बसंत बहुत खुश था। वह अपने माता-पिता को बता रहा था कि आज मास्साब ने प्रार्थना स्थल पर रोज की तरह कहानी "मर्यादा का पालन" सुनायी। यह कहानी उसने अपने माता-पिता को भी सुनाई और कहा कि पता है कि इस कहानी से हमें क्या क्या शिक्षा मिलती है? उसके माता-पिता ने कहा"- नहीं! तुम्हीं बताओ कि तुम्हें क्या शिक्षा मिली? "बसंत ने कहा कि-"हमें अपनी-अपनी सीमाओं में, मर्यादाओं में रहना चाहिए। बड़ों के सुझावों और आज्ञाओं का पालन करना चाहिए। बड़े हमें जो कुछ भी सिखाते हैं,वह हमारे भले के लिए ही होता है"।
*कहानी से शिक्षा*-हमें दूसरों के द्वारा सिखायी गई बातें सदैव याद रखनी चाहिए। और उनका अनुकरण करना चाहिए।
*कहानी निर्माणकर्ता*-जुगल किशोर त्रिपाठी,शि.मि., मऊरानीपुर,
झाँसी, उत्तर प्रदेश।
*संकलन*
*दैनिक नैतिक प्रभात, मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment