संविधान दिवस
बाबा साहब अम्बेडकर थे संविधान के रचनाकार,
26 नवंबर 1949 को संविधान बनकर हुआ तैयार।
संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में रचकर,
पिता बाबा साहब ने की प्रस्तुत धारणायें और विचार।।
प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब कहलाते हैं,
26 नवम्बर 2015 से दिन हर साल यह मनाते हैं।
जन्मदिन आज है, समिति के वरिष्ठ हरी सिंह गौर का,
है संविधान हमारे मौलिक अधिकार और कर्तव्यों का।।
विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान है भारत का,
मौलिक अधिकार,कर्तव्य हमारी ढाल बनकर आते हैं।
है देश यह स्वतंत्र भारत के आजाद नागरिकों का,
बँधे हैं एकता सूत्र में, हम सब भारतवासी कहलाते हैं।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment