दीपावली का त्योहार आया

दीपावली का त्योहार आया

दीपों की रोशनी साथ लाया।


बाजार सारे सज गए

सुंदर-सुंदर झालर‌ 

रंग-बिरंगे दीये‌ मोमबत्तियाँ

लक्ष्मी गणेश ‌की‌ मूर्तियाँ

खील-खिलौने और मिठाइयाँ

खरीदने लोग सारे उमड़ गए।


पिताजी ने लिए हैं मेरे लिए नए कपड़े

माँ ने बनाये हैं स्वादिष्ट पकवान।


सब मिलकर मनाएँगे दीवाली का त्योहार

मैं न जलाऊँगा पटाखे ‌इस बार।

 

प्रदूषण ‌को‌ रोकने में ‌मेरी भी ‌होगी हिस्सेदारी

हो जाएगी धरती‌ फुलवारी

मैं बनूँगा बालप्रहरी।


दीपावली का त्योहार आया 

दीपों की रोशनी साथ लाया।


रचयिता

सुषमा मलिक,
सहायक अध्यापक,

कंपोजिट स्कूल सिखेड़ा,

विकास खण्ड-सिंभावली, 

जनपद-हापुड़।



Comments

Total Pageviews