शिक्षा का अधिकार गीत


पढ़ने का वक्त आ गया,
बढ़ने का वक्त आ गया,
जागिए भाई और बहन,
शिक्षा का अधिकार आ गया 

कोई शुल्क अब न लगेंगे
सोये हुए भाग्य जगेंगे
निर्भय हो सभी पढ़ेंंगे
युग का संदेश आ गया...... 

उम्र के हिसाब से
नाम लिखे जायेंगे
सबूत के अभाव में
अब नहीं पछतायेंगे,
ये नया आदेश आ गया...... 

पुस्तकें खुराक और
ड्रेस सभी पायेंगे,
बिना फेल हुए सब
पास होते जायेंगे
फेल का गम दूर हो गया.... 

अपने भाई बहनो के
दाखिला कराइए
भाग्य को संवार
उनकी ज़िन्दगी बनाइए
कर्तव्य भी कानून बन गया..
लल ललल ल लल ला...

रचयिता
रामनारायण रानाडे,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय दाहिनी, 
चित्रकूट।

Comments

Total Pageviews

1164405