सूर्योदय

उगे सूर्य जब पूर्वी गगन से ,
मैं एकटक देखा करती  हूँ।
तरह -तरह के रंग बदले वो ,
छटा मैं देखा करती हूँ।

किसने बनाया होगा इसको ,
चमक भी किसने दी होगी ?
आकर्षण कितना है इसमें,
अक्सर सोचा करती हूँ ।

अनगिनत किरणें इसकी निराली,
इसके गुण गाती होंगी ।
कलियों तक आकर के वो ,
क्या संदेश सुनाती होंगी ?
उपमा इसकी होगी भी कोई,
प्रश्न मैं करती रहती हूँ ।

यदि कभी ऐसा हो जाए,
सूर्य निकल ही न पाए ।
इस धरती से अम्बर तक,
घना अंधेरा छा जाए।
क्या होगा तब इस  विश्व का ,
सोचकर डरती रहती हूँ ।

उगे सूर्य जब पूर्वी गगन से ,
मैं एकटक देखा करती हूँ।
तरह-तरह के रंग बदले वो ,
छटा मैं देखा करती हूँ।

रचनाकार                  
अर्चना रानी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुरीदापुर,
शाहाबाद, हरदोई।

Comments

Total Pageviews