शिक्षा की तस्वीर बदलनी चाहिए
शिक्षा की तस्वीर बदलनी चाहिए
गुरुओं की तकदीर बदलनी चाहिए ।
जंग छिड़ी है अंधियारों से ,
जंग लगी शमशीर बदलनी चाहिए।
मजहब की आग बहुत जले हम,
अब और जला न जाएगा
जाति धर्म भेद भाव से हमको
और ठगा न जाएगा ।
दबी पड़ी जो चिंगारी है
अब आग जलनी चाहिए
कर्तव्य बोध जो हो गया हमे तो ,
अधिकार यूँ ही मिल जाएगा
बेबस बने हुए हैं जिसके आगे
ओ हमसे बेबस हो जाएगा
मस्तों उठो झूम के ,
अब नई राह निकलनी चाहिए
शिक्षा की तस्वीर बदलनी चाहिए ।
रचयिता
रवीन्द्र भास्कर (प्र०अ०),
पूर्व मा० विद्यालय भगासा,
सुइथाकलां, जौनपुर
गुरुओं की तकदीर बदलनी चाहिए ।
जंग छिड़ी है अंधियारों से ,
जंग लगी शमशीर बदलनी चाहिए।
मजहब की आग बहुत जले हम,
अब और जला न जाएगा
जाति धर्म भेद भाव से हमको
और ठगा न जाएगा ।
दबी पड़ी जो चिंगारी है
अब आग जलनी चाहिए
कर्तव्य बोध जो हो गया हमे तो ,
अधिकार यूँ ही मिल जाएगा
बेबस बने हुए हैं जिसके आगे
ओ हमसे बेबस हो जाएगा
मस्तों उठो झूम के ,
अब नई राह निकलनी चाहिए
शिक्षा की तस्वीर बदलनी चाहिए ।
रचयिता
रवीन्द्र भास्कर (प्र०अ०),
पूर्व मा० विद्यालय भगासा,
सुइथाकलां, जौनपुर
Comments
Post a Comment