बच्चों के नाम सन्देश
जाड़े का मौसम है बच्चों,
रखना अपना ध्यान।
साफ सफाई भी है जरूरी,
नित करना तुम स्नान।
माना सर्दी की छुट्टी है,
नहीं जाना है स्कूल।
गिनती पहाड़े याद करना,
न जाना तुम भूल।
A B C D याद करना,
लिखना अ से ज्ञ तक।
खूब पढ़ना पढ़ते रहना,
पढ़ने से न जाना थक।
कितनी भी मुश्किलें आयें,
डरना नहीं उनसे लड़ना है।
जीवन के पथ पर,
तुम सबको आगे बढ़ना है।
रचयिता
रखना अपना ध्यान।
साफ सफाई भी है जरूरी,
नित करना तुम स्नान।
माना सर्दी की छुट्टी है,
नहीं जाना है स्कूल।
गिनती पहाड़े याद करना,
न जाना तुम भूल।
A B C D याद करना,
लिखना अ से ज्ञ तक।
खूब पढ़ना पढ़ते रहना,
पढ़ने से न जाना थक।
कितनी भी मुश्किलें आयें,
डरना नहीं उनसे लड़ना है।
जीवन के पथ पर,
तुम सबको आगे बढ़ना है।
रचयिता
आरती साहू,
सहायक अध्यापक,
प्रा0 वि0 मटिहनियाँ चौधरी,
विकास खण्ड-सदर,
Comments
Post a Comment