ईमानदारी टी एल एम, ऋचा मौर्य, हरदोई
💐💐ईमानदारी TLM💐💐
हमारे 👨⚕सहयोगी
कक्षा-१,२
बच्चों को हमारे सहयोगियों के बारे में पढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण चार्ट है।
इसके माध्यम से बच्चे खुद देखकर समझेंगे।
लड्डू बनाने के लिए चॉकलेट के छिलकों का प्रयोग किया है।
2, ऋतुओं के बारे में जानकारी देने के लिए, आसानी से समझाने के लिए चार्ट।जिसमे बच्चे देखकर ही मौसम के बारे में बता देंगे।
3 ,पशुओं और उनके घर के बारे में पढ़ाने के लिए चार्ट।
4: पशु पक्षियों की आवाज के बारे में बताने के लिएtlm।
5: कक्षा 3 की कविता my band के लिए tlm, जिसकी सहायता से वादक यंत्रो के बारे में बताने की लिए आसानी होगी।
6: -- *ईमानदारी की पेटी*
मिशन शिक्षण परिवार से ही सीखी ये ईमानदारी की पेटी।
किसी भी सामान के बेकार खाली डिब्बे पर पुराने कार्ड्स लगाकर उस पर ईमानदारी सम्बंधित कुछ बातें लिख दी हैं।फिर उसको दीवार पर लगा दिया ।
बड़ी ही कमाल की उपयोगिता है इसकी।
किसी को भी कुछ भी सामान मिलेगा जो उसका नही है वह इसमे रख देगा और ईमानदार कहलायेगा।
साभार:-
ऋचा मौर्य स0अ0
प्राथमिक विद्यालय नयागांव
शाहाबाद हरदोई
संकलनकर्ता:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद
Comments
Post a Comment