१८४- दीपक बाबू श्रीवास्तव, प्रा० वि० हुसैनपुर माधौपुर, कांट, शाहजहांपुर
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से एक ऐसे बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न से कराने जा रहे हैं। जिसने अपनी सकारात्मक सोच से विद्यालय में कम जगह भले ही हो लेकिन दिल की विशालता से अपने विद्यालय को फूलों की ऐसी खुशबू से भर दिया। जो हम सबके लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।
आइये देखते हैं ऐसे अनमोल रत्न शिक्षक साथी के प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:--
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2015175512093369&id=1598220847122173
वर्तमान विद्यालय में सन् 2010 में ज्वाइनिंग पर टूटा-फूटा आफिस, टूटी बाउन्ड्रीवाल व फर्श, घर से लायी बोरी पर बैठे छात्र वाला विद्यालय मिला। ऐसा विद्यालय देखकर मन विचलित व खिन्न हो गया, क्योंकि मैं ऐसे शिक्षक परिवार से आया हूँ, जिसके पिता और पितामह ने सन् 1942 ई० से शिक्षा विभाग में रहकर शिक्षा की ज्योति लोगों में जला रखी है। उनके पद चिह्नों पर चलते हुए अब मेरी बारी है यह सोचकर और पिताजी के प्रोत्साहन से नये उत्साह से विद्यालय के सुधार में लग गया। अपने प्रयास से बच्चों के लिए चटाई, टाटफट्टी की व्यवस्था की, आफिस को बैठने लायक बनाया, फर्श की मरम्मत कराई। अगले वर्ष विद्यालय विकास अनुदान व रंगाई-पुताई से बची धनराशि से बाउंड्रीवाल की मरम्मत करवाकर विद्यालय सुरक्षित किया। ग्रामवासियों के सहयोग और शासन से विभिन्न योजनाओं मे प्राप्त धनराशि को पूरी ईमानदारी से विद्यालय में लगाकर विद्यालय के सतत विकास में लगा हूँ। विद्यालय के विकास में विद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ ग्राम प्रधान श्रीमती रामबटी जी व SMC अध्यक्ष श्री हरीराम जी का भी सराहनीय योगदान है। विद्यालय की पुष्पवाटिका के विकास मे UPS गहोरा, शाहाबाद, हरदोई के अनुदेशक श्री आर्यन श्रीवास्तव, जो मेरे छोटे भाई भी है का उल्लेखनीय योगदान है। अगर हम सब पूरी ईमानदारी से प्रयास करे तो कोई कारण नहीं हमारा विद्यालय उन्नति के पथ पर अग्रसर न हो। धन्यवाद !
दीपक बाबू श्रीवास्तव(प्र०अ०)
प्रा०वि० हुसेनपुर-माधोपुर
वि०क्षे०:-कांट
जनपद:-शाहजहांपुर(उ०प्र०)
बहुत-बहुत धन्यवाद दीपक जी
मिशन शिक्षण संवाद की ओर से सतत विद्यालय विकास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!
👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०
निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।
धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
16/01/2018
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक प्रेरक प्रयास देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
👉1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
👉2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
👉3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
👉4- ट्विटर
@ https://twitter.com/shikshansamvad
👉5- यू-ट्यूब
https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
Comments
Post a Comment