शिक्षक हैं हम
शिक्षक हैं हम, शिक्षा की तस्वीर बदलते जायेगें
मिशन संवाद के लक्ष्यों को, शिखरों तक पहुंचायेगे ၊
नवाचार के पथ पर बढ़कर, नये क्षितिज को पायेगें
बच्चा-बच्चा सूरज सा , कुन्दन सा ऐसे तपायेगें ၊
बने कलेक्टर हर एक बच्चा, बीज नवांकुर के ऐसे बोते जायेगें ၊
शिक्षक हैं हम .,,,,,,.,,,,,,,,,,,,
अभिनन्दन हो या मिले निन्दा , राह के रोड़ोसे नहीं घबरायेगें
बेसिक शिक्षा की सूरत बदलेगी, जन-जन अलख जगाये गें ၊
लुप्त विचारों को एकाकर, सबल सोच दिखलायेगें
मिशन संवाद के लक्ष्यों को, शिखरों तक पहुँचायेगें ၊
क ख ग घ, ABCD, गणित का ज्ञान करायेगें
दुनिया के सिरमौर पे, भारतीय संस्कृति को लायेगें ၊
ना कोई नेता, ना कोई मालिक, हाथ से हाथ मिलायेगें
एक ही लक्ष्य बेसिक उत्थान, पग-पग कदम बढ़ायेगें ၊
शिक्षक हैं हम, शिक्षा की,,,,,,,,,,,,
आजाद भारत के आजाद परिंदे , कलम के सिपाही कहलायेगें
पथराई नयनों में, सतरंगी सपने लायेगें
नन्हें बच्चों के अधरों पर, ज्ञान की मोती सजायेगें ၊
शिक्षा का उत्थान, शिक्षक सम्मान
जग में खोई अपनी पहचान, पुनः हम पायेगें
मिशन संवाद के लक्ष्यों को, शिखरों तक पहुँचायेगें ၊
शिक्षक हैं हम, शिक्षा की तस्वीर बदलते जायेगें
मिशन संवाद के लक्ष्यों को, शिखरों तक पहुँचायेगें ၊
वन्दना यादव
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक ,
डोभी , जौनपुर
Comments
Post a Comment