७२७~ अनमोल रत्न पूजा चतुर्वेदी उच्च प्राथमिक विद्यालय घुंघराला ब्लॉक- हापुड़, जनपद- हापुड़, राज्य-उत्तर प्रदेश

 🏅#अनमोल_रत्न शिक्षक-2025🏅

मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद हापुड़ से अनमोल रत्न बहन पूजा चतुर्वेदी जी से करा रहे हैं। जिनके प्रेरक, अनुकरणीय एवं सकारात्मक प्रयासों से विद्यालय और बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियाँ समाज के लिए अनुकरणीय एवं विश्वास का केन्द्र बनी हुई हैं। जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों को भी सकारात्मक प्रयासों के लिए प्रेरित करती हैं।


आइए देखते हैं आपके कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को-

https://www.facebook.com/share/p/16cYkXvogo/
👉1- शिक्षक- पूजा चतुर्वेदी (सहायक शिक्षक - विज्ञान)
👉2- विद्यालय- उच्च प्राथमिक विद्यालय घुंघराला   ब्लॉक-  हापुड़, जनपद- हापुड़, राज्य-उत्तर प्रदेश
👉3- शिक्षक के रूप में सेवा की शुरुआत का वर्ष - 2015
👉4- शिक्षक के रूप में आप द्वारा विद्यालय, बच्चों और समाज के बीच किए गये स्वैच्छिक स्वयंसेवी के रूप में प्रेरक, अनुकरणीय एवं सकारात्मक कार्यों का संक्षिप्त विवरण। स्वनिर्मित विज्ञान गणित टीएलएम और प्रयोग से अवधारणा व्याख्या करना।







👉5- वर्तमान विद्यालय में आपके द्वारा किए जा रहे प्रेरक प्रयास।
👉A- विद्यालय में नामांकन-
2023=80,
2024=78,
2025=80
👉B- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत- (3 वर्ष का)
69%
79%
87%
👉C- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 60%
👉D- विद्यालय के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता।
वर्ष=2024, 2023, 2022, 2019, 2018, 2017, 2016
परीक्षा का नाम= राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 
उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 03/04 प्रत्येक वर्ष
*सुलेख प्रतियोगिता spell bee
2025 बिलाल प्रथम स्थान (ज़िला)
👉E- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सफलता।
वर्ष, प्रतियोगिता का नाम एवं स्तर, विद्यार्थियों की संख्या, (स्तर में- ब्लॉक, जिला, राज्य, राष्ट्रीय लिखना है) कबड्डी जिला स्तरीय, 2019, 2921, 2023
लंबी कूद, ब्लॉक स्तर







👉6- शिक्षक के रूप में शोध, नवाचार आदि यदि कोई हो तो उसका संक्षिप्त विवरण। विज्ञान गणित कार्यशील प्रयोगशाला स्वनिर्मित, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित हुआ
👉7- संकलन- डॉ० रेणु देवी
टीम मिशन शिक्षण संवाद हापुड़

नोट- यदि आप भी एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं और आपने भी अपने विद्यालय में कुछ ऐसे प्रेरक और अनुकरणीय कार्य किए हैं जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय हो सकते हैं तो उसका विवरण और विवरण को प्रमाणित करती हुई कुछ महत्वपूर्ण फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर जरूर भेजें। क्योंकि जिस तरह से सरकारी शिक्षा और शिक्षक के नाम पर अनेकों भ्रम और भ्रान्तियों के साथ उसके सामाजिक विश्वास को कमजोर करने के लिए, नकारात्मकता फैलाई जाती रहती है, उसके लिए हम सभी को अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी करनी होगी। जिससे नकारात्मकता फैलाने वाले स्वयं एक दिन सकारात्मक होकर सरकारी शिक्षा और शिक्षक के प्रयासों को मानने एवं स्वीकारने को मजबूर हो जायें। क्योंकि-
"हमने ही बदला था। हम ही बदल रहे हैं। हम ही बदलकर रहेंगे"
धन्यवाद!🙏🙏🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
23-10-2025

Comments

  1. Thanks Team mission shikshan samvad for your support 🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews