शुभ दीवाली
माँ लक्ष्मी के आगमन का
ऐसा हो प्रभाव।
खुशहाली हर आँगन आए
मिटे सभी का अभाव।
दीपों से उजला हो घर
रोशन हो परिवार।
हर हृदय में आशा उजली
ऐसा हो त्योहार।
ठाकुर की हो कृपा सभी पर
जगमग हो संसार।
दुख- पीड़ा सब छू मंतर हो
प्रभु जलाएँ ऐसा अनार।
मंगलमय हो हर क्षण, हर पल
कुछ ऐसा हो उपकार।
सौंदर्य, सौभाग्य, शुभता
आएँ सबके द्वार।
जीवन हो सभी का सुखमय
कुछ हो ऐसा चमत्कार।
रचयिता
डॉ0 निशा मौर्या,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मीरजहांपुर,
विकास खण्ड-कौड़िहार-1,
जनपद-प्रयागराज।

Comments
Post a Comment