७२४~ अनमोल रत्न पवन कुमार शर्मा, संविलियन विद्यालय अंधपुरा, सादाबाद, जनपद- हाथरस
🏅 #अनमोल_रत्न शिक्षक -2025🏅
मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम जनपद हाथरस के अनमोल_रत्न शिक्षक साथी पवन कुमार शर्मा जी से करा रहें हैं। जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत और समर्पित सकारात्मक प्रयासों के द्वारा आज अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बनाने में सफलता प्राप्त की है जिसके परिणाम में जहाँ एक ओर अनेकों विद्यालय नामांकन जैसी गम्भीर समस्या से जूझ रहे हैं वहीं आपके सकारात्मक प्रयासों के परिणाम में सतत नामांकन में वृद्धि हो रही है। जो हम जैसे अनेकों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय साबित होंगे।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए जा रहे कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को- https://www.facebook.com/share/p/1CtppF8kHT/👉1.शिक्षक- पवन कुमार शर्मा (स०अ०)
👉 2. विद्यालय- संविलियन विद्यालय अंधपुरा विकास खण्ड- सादाबाद जनपद- हाथरस (उत्तर प्रदेश)
👉3. शिक्षक के रूप में सेवा शुरू करने का वर्ष- 2011
👉4. अनुपस्थित छात्र- छात्राओं के अभिवावकों से सम्पर्क स्थापित करने एवं उन्हें प्रतिदिन विद्यालय भेजने का प्रयास करना।
👉5. कमज़ोर बच्चों की परीक्षण के आधार पर उपचारात्मक शिक्षण के द्वारा शिक्षण कार्य करना।
⚘️A- नामांकन-
वर्ष 2023=132
वर्ष 2024=142
वर्ष 2025=156
⚘️B- विद्यालय में उपस्थितिग प्रतिशत- लगभग 80 प्रतिशत के आसपास
⚘️C- 70 प्रतिशत के आसपास
⚘️D- स्पैल वी प्रतियोगिता- 2023 जिले में प्रथम स्थान
विज्ञान मौडल प्रतियोगिता- 2023 में द्वितीय
Nmmse 2023-24 में 11 बच्चों का चयन
नवोदय प्रवेश परीक्षा में 2 बच्चों का चयन
स्पैल वी प्रतियोगिता- 2024 में जिले में द्वितीय स्थान
विज्ञान क्विज़ एवं मौडल प्रतियोगिता- 3 बच्चों का चयन (प्रथम, द्वितीय, तृतीय)
Nmmse परीक्षा 2024-25 में 7 बच्चों का चयन
खेलकूद- 2023 में खो-खो में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान (उच्च प्राथमिक स्तर) कबड्डी में द्वितीय स्थान (उच्च प्राथमिक स्तर)
2024 में कबड्डी में प्रथम स्थान बालक एवं बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) खो-खो में द्वितीय स्थान
दौड़- 100 मीटर, 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिला प्रतियोगिता में एवं मण्डल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
👉6. सामान्य ज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय को रोचक तरीके से समझाना एवं ट्रिक के द्वारा याद कराना। एवं कमज़ोर बच्चों पर उपचारात्मक शिक्षण करना।
👉7. पवन कुमार शर्मा,
संविलियन विद्यालय अंधपुरा, सादाबाद, जनपद- हाथरस।
नोट- यदि आप भी एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं और आपने भी अपने विद्यालय में कुछ ऐसे प्रेरक और अनुकरणीय कार्य किए हैं जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय हो सकते हैं तो उसका विवरण और विवरण को प्रमाणित करती हुई कुछ महत्वपूर्ण फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर जरूर भेजें। क्योंकि जिस तरह से सरकारी शिक्षा और शिक्षक के नाम पर अनेकों भ्रम और भ्रान्तियों के साथ उसके सामाजिक विश्वास को कमजोर करने के लिए, नकारात्मकता फैलाई जाती रहती है, उसके लिए हम सभी को अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी करनी होगी। जिससे नकारात्मकता फैलाने वाले स्वयं एक दिन सकारात्मक होकर सरकारी शिक्षा और शिक्षक के प्रयासों को मानने एवं स्वीकारने को मजबूर हो जायें। क्योंकि-
"हमने ही बदला था। हम ही बदल रहे हैं। हम ही बदलकर रहेंगे"
धन्यवाद!🙏🙏🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
09-10-2025











Comments
Post a Comment