महिला सशक्तिकरण विशेषांक-338
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-338*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक-09:10:2025)
*नाम - शिवानी सिंह*
*पद - स०अ०*
*विद्यालय - प्रा०वि० बेनीपुर, सदर, प्रतापगढ़*
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी*
*प्रथम नियुक्ति*- 3 मई 2018
विद्यालय का नाम - प्रा०वि० गंगापुर
विकास खण्ड - छानबे
जनपद - मीरजापुर
*वर्तमान नियुक्ति*- 25 सितम्बर 2023
प्रा०वि० - बेनीपुर
विकास खण्ड - सदर
जनपद - प्रतापगढ़
*प्रारंभिक परिचय*📒
मै शिवानी सिंह बैच 2013 बी०टी०सी० प्रशिक्षण डायट पटेहराकला, मीरजापुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर बेसिक शिक्षा विभाग में दिनाँक 3 मई 2018 को प्रा० वि० गंगापुर, ब्लॉक छानबे, मीरजापुर में सेवा देने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ।
*विद्यालय/जीवन की समस्याएं एवं समाधान*✨
वास्तविक चुनौतियों का सामना तो विद्यालय में पदभार ग्रहण के पश्चात हुआ जिसमें मेरा विद्यालय में पदभार ग्रहण स०अ० के साथ-साथ प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद पर हुआ।
एक शिक्षक के सामने सबसे बड़ी चुनौती शिक्षण कार्य के साथ साथ विभागीय प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करना और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना होता है। अब चुनौती सामने आई बच्चों के नामांकन को लेकर, बच्चों की उपस्थिति के पश्चात विद्यालय में ठहराव को लेकर, विद्यालय के परिवेश को लेकर, अभिभावक के सहभागिता को लेकर आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना अब मुझे अकेले ही करना था।
सर्वप्रथम कार्य विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति के लिए शुरू हुआ, जिसमें डोर टू डोर अभिभावक से संपर्क कर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय के भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाने के लिए वृक्षारोपण किया गया , दीवारों को बाला पेंटिंग एवं प्रिंट रिच मैटेरियल से सुसज्जित किया गया।
पुस्तकालय का निर्माण किया गया। शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए पाठ्यपुस्तक की कविताओं को लयबद्ध कर संगीत के माध्यम से पढ़ाया जाने लगा, जो बच्चों को अत्यधिक रुचिकर लगा।
बच्चों में रचनात्मक विकास के लिए कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शिक्षण को और रुचिकर बनाया गया, जिससे बच्चों का विद्यालय के प्रति आकर्षण एवं ठहराव बढ़ा। परिणामस्वरूप नामांकन बढ़कर 40 से 89 हो गया।
बच्चों में श्रव्य-दृश्य कौशल को विकसित करने लिए टेलीविजन के माध्यम से शिक्षण कार्य।
100% उपस्थिति वाले बच्चों के लिए *स्टार ऑफ द मंथ* कार्यक्रम का आयोजन प्रति माह किया जाने लगा, इससे बच्चों की उपस्थिति बढ़ी।
*कार्यक्षेत्र की उपलब्धियां*✨
1. 2019 में कक्षा 5 की छात्रा का विद्याज्ञान परीक्षा में चयन।
2. 2020 में विभाग द्वारा आयोजित *मेरी उड़ान प्रतियोगिता* में कक्षा 5 की छात्रा का जिले में प्रथम स्थान।
3. जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में 100 मी० दौड़ में प्रथम स्थान।
4. ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में ब्लॉक में 100 मी० बाधा दौड़ में प्रथम स्थान।
5. दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम में बच्चों द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर जिलाधिकारी महोदया द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया।
6. डायट प्रतापगढ़ में आयोजित *स्पेल बी कंपटीशन* में छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*स्वयं की उपलब्धियां*✍🏻
1. 2018 में आयोजित *स्वच्छ भारत मिशन व नारी सशक्तीकरण* कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
2. *शून्य निवेश नवाचार* प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
3. 5 सितंबर 2021 को *शिक्षक दिवस* के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ।
4. *नमामि गंगे फाउंडेशन* की तरफ से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
5. *हमारा आंगन हमारे बच्चे* कार्यक्रम में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल शिक्षक संकुल के तौर पर सम्मानित किया गया।
6. बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित उप० मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी के आगमन पर *टी०एल०एम० प्रदर्शनी* में प्रतिभाग कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
7. 2022 में ब्लॉक स्तरीय *स्वास्थ्य मेला टी०एल०एम० प्रदर्शनी* में प्रतिभाग कर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
8. 2021 में *शून्य निवेश नवाचार एवं इनोवेटिव स्कूल बिल्डिंग* में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
9. *कोरोना काल में मोहल्ला क्लास* के सफल संचालन के लिए विधायक श्री रत्नाकर मिश्रा जी द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
10. *विभागीय कार्यो के सफल संचालन एवं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए* आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय को टेलीविजन दे कर सम्मानित किया गया।
11. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित *नॉलेज शेयरिंग एवं नवाचार मेला* में प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
12. *उत्तर प्रदेश दिवस* पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
13. *उत्तर प्रदेश सुरक्षा एवं शुसासन* पर आधारित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
14. होली स्पेशल कार्यक्रम, 15अगस्त कार्यक्रम एवं अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर स्थान दिया गया।
*मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश*--
ऐसे शिक्षक जो तमाम चुनौतियों के बावजूद लगातार शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, मिशन शिक्षण संवाद ने उन्हें एक मंच प्रदान किया है जो शिक्षकों को विशेष पहचान दिलाता है।
संकलन:-
ज्योति कुमारी
*टीम मिशन शिक्षण शक्ति संवाद*
Comments
Post a Comment