180/2025, बाल कहानी- 30 अक्टूबर

#दैनिक_नैतिक_प्रभात - 180/2025
30 अक्टूबर 2025 (गुरुवार)
#बाल_कहानी- #जन्म_दिन
---------------------

मानवी और जानवी दो सगी बहनें है। पढ़ाई में दोनों अव्वल है। मानवी कक्षा एक की छात्रा है और जानवी कक्षा चार में पढ़ती है। दोनों बहनें प्राथमिक विद्यालय बौखर में पढ़ाई करती है। वे सदा अपने गुरूओं, माता-पिता का कहना मानती हैं और उनकी आज्ञा का पालन करती हैं। आज दोनों बहनों का एक साथ जन्म-दिन मनाया जाना है। मानवी और जानवी ने अपनी अपनी कक्षा के सभी दोस्तों को जन्म-दिन के मौके पर आमन्त्रित किया और साथ ही गुरुजनों को भी बुलाया। शाम के समय तक जन्म-दिन के कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो गयीं। केक काटा गया। सभी लोगों को जन्म-दिन के अवसर पर एक से बढ़कर एक पकवान खाने को मिले। सभी बच्चों ने मानवी और जानवी को जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दीं। सभी लोगों ने केक खाया एवं बच्चों के नृत्य का आनन्द लिया। जन्म-दिन का कार्यक्रम अच्छा रहा। जन्मदिन के अवसर पर बहुत से उपहार आये, जिसमें कपड़े, खिलौने, किताबें और नगदी रूपये थे। कपड़े, खिलौने व किताबें तो रख लिये गये। लेकिन जो रूपये प्राप्त हुये थे, उन रूपयों से कोई नेक कार्य के लिए मानवी और जानवी ने अपने माता-पिता से विनम्र पूर्वक कहा। बच्चों की बात सुनकर माता पिता भी मान गये। तय यह हुआ कि सर्दी का समय आ रहा है। इसीलिए उन रूपयों से सर्दी वाले कपड़े व कम्बल खरीदे जायेगें। बौखर गाँव के गरीब, असहाय व जरूरतमन्दों को मानवी और जानवी के जन्म-दिन के 
तीसरे दिन सर्दी वाले कपड़े और कम्बल प्रदान किये गये। कम्बल पाये सभी लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। सभी लोगों ने दोनों बहनों को आशीर्वाद व दुआएँ दी। इस प्रकार उनका जन्म-दिन सच्चे अर्थों में मनाया गया।

संस्कार सन्देश- 
अगर कोई भी कार्य सच्चे अर्थों में किया जाये तो सन्तोष की प्राप्ति होती है।
लेखक- 
#मिथुन_भारती (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय बौखर
वि० क्षे० सरीला, जनपद- हमीरपुर (उ०प्र०)

✏️संकलन
📝टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद
#दैनिक_नैतिक_प्रभात

Comments

Total Pageviews