गोवर्धन पूजा
गौ पूजा और अन्न सम्मान
कान्हा जी ने बढ़ाया मान।
प्रकृति और धरा उपकार
बढ़े हृदय में इनसे प्यार।
मिट्टी से बनता गोबर्धन
है यह प्रीत भक्ति का बंधन।
घर- आँगन में दीया जले
कृष्ण नाम की गूँज तले।
सब मिल करें यही प्रार्थना
कान्हा जी का छूटे साथ न।
बढ़े धरा पर सुख समृद्धि
प्रकृति प्रेम में हो अब वृद्धि।
रचयिता
डॉ0 निशा मौर्या,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मीरजहांपुर,
विकास खण्ड-कौड़िहार-1,
जनपद-प्रयागराज।

Comments
Post a Comment