काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2165* 🔴🔵
दिनांक- गुरुवार, 28.03.2024~~~~~

कक्षा-05 विषय-वाटिका
पाठ-02 भाग-04

पंच परमेश्वर 

जायदाद देने के बाद,
अब जुम्मन का स्वभाव बदला।
न पेट भर मिलती रोटी,
न तन को मिलता है कपड़ा।।

मैं हूँ बेसहारा,
कैसे अब रह पाऊँगी।।
जो राह पंचों निकालो,
सिर-माथे चढ़ाऊँगी।।

सरपंच किसे बनाया जाये,
जुम्मन व खाला में हुई कहा-सुनी।
प्रस्ताव रखा अलगू का खाला ने,
तब जाकर यह बात बनी।।

खुश हो गये जुम्मन शेख,
आनन्द से फूले उठे।
दोस्त थे उनके पक्के अलगू,
जायदाद अब मिलेगी ही मुझे।।

*रचना:-*
सुधांशु श्रीवास्तव (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ऐरायां, फ़तेहपुर

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews