होली का आया त्योहार

होली का आया त्योहार 

रंगों की लाया बौछार

मीठी मठरी और समोसे 

गुजियों की है अजब बहार


बच्चों को तो बहुत ये भाता

बूढ़ा भी बच्चा बन जाता

एक दूजे को रंग लगाने

घर आते सब रिश्तेदार

होली का आया त्योहार


होली जलाने जब भी जाएँ

लौंग कपूर साथ ले जाएँ,

इसका जब धुआँ उठता है

दूर करे सारे बुखार,

होली का आया त्योहार।


लाल, गुलाबी, पीले रंग

पीते होली पर सब भंग

दुश्मन को भी दोस्त बना दे 

रिश्तों में आता है निखार

होली का आया त्योहार।।


रचयिता

हेमलता गुप्ता,

सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-लोधा, 
जनपद-अलीगढ़।



Comments

Total Pageviews