दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀

*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*

आज दिनाँक 20 मार्च 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों की गतिविधियों की कुछ झलकियाँ:-

0️⃣1️⃣
*📝वार्षिक परीक्षा एवं गौरैया दिवस🐥*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 20/03/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ विभागीय दिशानिर्देश के क्रम में आज दिनाँक 20 मार्च 2024 से परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का शुभारम्भ हुआ। इसी क्रम में आज बाबागंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय उतरार में भी बच्चों की वार्षिक परीक्षा का आगाज़ हुआ। बच्चे पूरी तैयारी के साथ आज की परीक्षा के लिए उत्साहित नज़र आरहे थे। बच्चों को व्यवस्थित रूप से बैठक व्यवस्था के अनुरूप कक्षाओं में निर्धारित स्थान पर बैठाकर उत्तरपुस्तिकाओं एवं प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया। ततपश्चात बच्चों ने पूरी तन्मयता के साथ परीक्षा दी।
    साथ ही विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की चित्रकारी एवं क्राफ्ट के  माध्यम से गौरैया संरक्षण का संदेश दिया गया। बच्चों के द्वारा बनाई गई चित्रकला बहुत ही आकर्षक रही। सभी बच्चों को उनके द्वारा किये गए प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती सुमन मौर्या*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀

0️⃣2️⃣
आज दिनाँक 20 मार्च को जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय हीरागंज में वार्षिक परीक्षा देते हुए नौनिहाल। बच्चों ने बड़े ही तन्मयता के साथ परीक्षा में प्रतिभाग किया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती अल्का शुक्ला*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀

संकलनकर्ता
बबलू सोनी
मिशन शिक्षण संवाद

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews