काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2157* 🔴🔵

दिनांक- मंगलवार, 19.03.2024~~~~~

कक्षा- 2
विषय- अंग्रेजी
पाठ- 8

      *Seven days*

Day दिन है और आज है today,
अगला दिन कहलाता next day.
Tommarrow आने वाला कल,
बीता हुआ कल था yesterday.

सप्ताह को week है कहते,
एक week मे हैं seven day.
Sunday रविवार की छुट्टी,
सोमवार कहलाता Monday.

Tuesday मंगलवार हैं होता,
बुधवार होता Wednesday.
Thursday गुरुवार कहलाये,
शुक्रवार को कहते Friday.

अंतिम है शनिवार Saturday,
स्कूल में रहता no bag day.
मन लगाकर पढ़ो Everyday,
शुभ दिन हो तुम सबका Goodday.

🙏🏻 *रचना*
पुष्पा पटेल (प्र०अ०)
प्रा० वि० संग्रामपुर
ब्लॉक- चित्रकूट
जनपद- चित्रकूट

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

# *काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह

🔵🟣 *काव्याॅंजलि  1075* 🟣🔵 
दिनाँक- 19/03/2024, दिन- मंगलवार 
कक्षा-  7
विषय- हिन्दी (बाल महाभारत) 
देवव्रत (भाग-2)

दारुण दृश्य देखकर शान्तनु, 
गंगा पर क्रोधित हो जाते।
आपा खोकर लगे डांँटने,
शिशु को देख विह्वल हो जाते।। 

रानी-राजा की इस झड़प से,
रिश्ता उनका टूट गया।
बच्चे को संग लेकर रानी का, 
भ्रम भी कुछ-कुछ टूट गया।। 

बोली राजन! तुम वचन भूले हैं, 
पुत्र मोह से तुम मुझे भूले हैं।
अब मैं ठहर नहीं सकती हूँ, 
आप युवराज सुख पर तुले हैं।। 

इस बालक को कहीं न फेकूँ,
इसका सुख कुछ दिन में देखूँ।
बड़ा बनाकर ले आऊँगी,
एक दिन आकर फिर तुम्हें देखूँ।। 

अपनी शर्त निभाती गंगा,
बालक नृप को सौंपती गंगा।
पिता पुत्र का मेल कराकर,
स्वयं लोप हो जाती गंगा।। 

🙏🏻रचना-:
सरोज डिमरी (स०अ०)
रा० उ० प्रा० वि० घतोड़ा,
क्षेत्र-कर्णप्रयाग, चमोली।

📝 *काव्याँजलि टीम, मिशन शिक्षण संवाद- उत्तराखण्ड*

Comments

Total Pageviews