दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*निपुण भारत अभियान*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज दिनाँक 16 मार्च 2024 की कुछ झलकियां*
💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 16 मार्च को *प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ में 
Saturday special Activity water Bottles game 😂 ps Heeragnj

🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* 
बाबागंज प्रतापगढ़ 


🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*🥁शनिवार स्पेशल🎭*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 16/03/2024

*🦋आर्ट एण्ड क्राफ़्ट🦋*
●●●●●●●●●●●●●●●●●

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💁🏻‍♂️ शनिवार का दिन परिषदीय विद्यालयों के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन शिक्षण कार्य के साथ विशेष कार्य भी होते हैं- जिनमे जन्मोत्सव, आर्ट एंड क्राफ़्ट, चित्रकला प्रतियोगिता, बाल संसद बैठक, रोल प्ले, टीएलएम मेकिंग, आईसीटी आधारित गतिविधि आदि। प्रत्येक शनिवार को ऐसे ही किसी विशेष कार्य के माध्यम से बच्चों में विभिन्न प्रकार की स्किल्स को विकसित करने का प्रयास किया जाता है।
    उसी क्रम में आज शनिवार को प्राथमिक विद्यालय उतरार में बच्चों के द्वारा आर्ट एंड क्राफ़्ट का कार्य किया गया। इसमे बच्चों ने भाँति भाँति की रंग बिरंगी तितलियाँ बनाने का कार्य किया। 

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती सुमन मौर्या*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

संकलनकर्ता
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़* 

✏️ संकलन
📝 *टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews