दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद रामपुर*


मिशन शिक्षण संवाद रामपुर के द्वारा जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन श्री हरि सरस्वती शिशु मंदिर आदर्श कॉलोनी सिविल लाइन किया गया । जनपद स्तर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 10 विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर 30 विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक की विज्ञान एवं पर्यावरण की पाठ्य पुस्तक तथा प्राथमिक स्तर पर कक्षा 3 से 5 की हमारा प्रवेश की पाठ्य पुस्तक के प्रश्नों पर आधारित थी ।
जनपद स्तर की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एक उत्तरीय प्रकार की लिखित परीक्षा थी , जिसका पूर्णांक 50 था।
प्राथमिक स्तर पर विकासखंड शाहाबाद के कंपोजिट विद्यालय सोना के छात्र मोहम्मद फैज ने प्रथम स्थान , मिलक के कंपोजिट विद्यालय खेमपुर की तनु ने द्वितीय तथा राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
उच्च प्राथमिक स्तर पर विकासखंड सैदनगर के कंपोजिट विद्यालय ढक्काहाजी नगर की छात्रा रिंकी ने प्रथम स्थान, चमरौ आ के कंपोजिट विद्यालय मदेय्यान उदय राज की छात्रा निदा ने द्वितीय स्थान, मिलक के कंपोजिट विद्यालय खमरिया के छात्र मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मिशन शिक्षण संवाद रामपुर द्वारा दोनों स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा शेष अन्य सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद रामपुर द्वारा मिशन शिक्षण संवाद की सक्रिय सदस्य एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 से सम्मानित शिक्षिका डॉक्टर सुमन अरोड़ा एवं मिशन शिक्षण संवाद के वरिष्ठ शिक्षक साथी श्री शिव कुमार शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक दीपक पुंडीर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मिशन शिक्षण संवाद के सहसंयोजक प्रभाकर गौतम एवम कोर टीम के सदस्य रविंद्र पाल सिंह, नितिन राजपूत, प्रीति गौतम, रुचि गुप्ता, राणा तलत ,शबनम आरा , डॉ पूनम आनंद ,शालिनी रावत ,डॉक्टर वसीम अहमद द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया ।

साभार
*दीपक पुण्डीर (जिला संयोजक)*

संकलनकर्ता
दीपक पुण्डीर
मिशन शिक्षण संवाद रामपुर

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews