दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद बहराइच*


राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड - पयागपुर , बहराइच के 52 उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की कराई गई ।जिसमें से उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम पयागपुर के कक्षा 7 का छात्र थानेदार मौर्य को विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान घोषित किया गया ।जिसके फलस्वरूप खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर श्री वीरेंद्र नाथ द्विवेदी जी ने प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
★★★★★★★★★★★★★

     लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप योजना तथा मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बेहना पुरवा में हसुआपारा न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकोंके शपथ ग्रहण आयोजन से शुभारंभ किया गया। हॅसुआपारा न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों ने संकल्प लिया , कि सभी अभिभावको को सत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व संकुल नवल कुमार पाठक , राजकुमार पांडे ,अशोक जायसवाल तथा प्रबल प्रताप सिंह ने किया।

संकलनकर्ता
नवल कुमार पाठक (सहायक मिशन शिक्षण संवाद बहराइच

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews