दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*

दिनांक- 30/03/2024
दिन- शनिवार

👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️

☘️0⃣1⃣
*पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुदमई ब्लॉक अकराबाद* में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वंदना की गई। इसके बाद कक्षा 7 के बच्चों द्वारा कक्षा 8 के बच्चों को टीका लगाया गया। तत्पश्चात कक्षा 8 के बच्चो ने केक काटा। इसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।  कार्यक्रम के अंत में कक्षा 8 के बच्चों को गिफ्ट दे कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया। पूरे वर्ष सर्वाधिक उपस्थिति के लिए कक्षा 7 की छात्रा भूरी एवं कक्षा 8 के छात्र प्रियांशु को पुरस्कृत किया गया। 

साभार:-
*👩‍🏫 भारत सिंह*
  पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुदमई अकराबाद अलीगढ़।

☘️0️⃣2⃣☘️

 आज दिनांक 30.3.24 को प्राथमिक विद्यालय नवानागर इगलास में कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह मनाया गया और बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गये।

साभार:-
*👩‍🏫पूजा वर्मा*
  प्राथमिक विद्यालय नवानागर इगलास अलीगढ़।

☘️0⃣3⃣☘️


A short Poem presentation under *SVEEP PROGRAMME* by students of *U.P.S TOCHHI* *BIJAULI* on 30/03/2024.

By:-
*👩‍🏫Sana Aarif*
  U.P.S TOCHHI BIJAULI ALIGARH.

☘️0⃣4⃣☘️

*पीएम श्री कंपोजिट (1-8) अपर प्राइमरी स्कूल एलमपुर लोधा अलीगढ़*
परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम एवं विदाई समारोह।💐💐

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
 पीएम श्री कंपोजिट (1-8) अपर प्राइमरी स्कूल एलमपुर लोधा अलीगढ़।

☘️0⃣5⃣☘️

आज दिनांक 30/3/2024 को समेकित विद्यालय बुलाकगढ़ी में विभागीय निर्देशों के क्रम में बच्चों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए, जिनको पाकर सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए।

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
 समेकित विद्यालय बुलाकगढ़ी लोधा अलीगढ़।

☘️0⃣6⃣☘️

 आज दिनांक 30/3/2024 को प्राथमिक विद्यालय मुकन्दपुर में विभागीय निर्देशों के क्रम में बच्चों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए, जिनको पाकर सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए।

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर लोधा अलीगढ़।

☘️0⃣7⃣☘️

पी०एम०श्री प्राथमिक विद्यालय पिसावा अलीगढ़ में बच्चों को पुरस्कार वितरण की एक झलक।

साभार:-
*👩‍🏫सुबोध कुमार*
पी०एम०श्री प्राथमिक विद्यालय पिसावा अलीगढ़।

☘️0⃣8⃣☘️

आज दिनांक 30/03/2024 को *मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी, जवां* में बच्चों को *प्रगति रिपोर्ट कार्ड्स वितरण* किये गये। *कक्षाध्यापिका तरन्नुम हमीद* द्वारा अपनी कक्षा 5 में प्रथम तीन रैंक प्राप्त बच्चों *लकी, खुशी और कुमकुम को स्कूल बैग,* द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले 8 बच्चों को *लंच बॉक्स* और तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले बच्चों को *पेंसिल बॉक्स* पुरुस्कार वितरण किया गया। शेष सभी बच्चों को भी *पेंसिल, इरेसर गिफ्ट्स बॉक्स* दिए गये। सभी बच्चे रिपोर्ट कार्ड्स के साथ पुरुस्कार पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे।

साभार:
*👩‍🏫प्रीति शर्मा*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी जवां अलीगढ़।

☘️0⃣9⃣☘️

*वार्षिकोत्सव एवं विदाई* *समारोह -* 
आज दिनांङ्क 30-3-2024 को उच्च प्रा० वि० केशोपुर गड़राना , ब्लॉक - धनीपुर , अलीगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया ।  सर्वप्रथम बच्चों का प्र० अ०, श्रीमती *प्रसन्ना* *शर्मा प्र० अ०, श्री* *अनिल कुमार स० अ०,* *श्रीमती शालिनी* *सोलंकी स०* *अ० व श्रीमती* *कनक लता* *यादव* द्वारा तिलक लगाकर व कक्षा 6 व 7 के छात्रों द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात छात्रों द्वारा कविता , गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । आज सभी छात्रों को स्वादिष्ट भोजन,  रायता,मिठाई आदि खिलाई गई । बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ बिताये गये शैक्षणिक अनुभव भी साझा किये । अंत में सभी को भाव भीनी विदाई व उज्ज्वल  भविष्य की कामना हेतु  प्रार्थना की गई । आज के कार्यक्रम की जीवंत झलकियाँ प्रस्तुत हैं -- 

 साभार:- 
*👩‍🏫शालिनी सोलंकी एवं समस्त स्टाफ*
उच्च प्रा० वि० केशोपुर गड़राना धनीपुर अलीगढ़।

☘️1⃣0⃣☘️

आज पी0एम0श्री0 कम्पोज़िट विद्यालय कासिमपुर ,विकास खंड अकराबाद में विद्यार्थियों को स्काउट प्रतिज्ञा ,सैलूट व पक्षियों से प्रेम के बारे में बताया गया।

साभार:-
*👩‍🏫शुभ्रा गोयल*
पी0एम0श्री0 कम्पोज़िट विद्यालय कासिमपुर अकराबाद अलीगढ़।


👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️

संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews