काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2164* 🔴🔵
दिनांक- 27 मार्च 2024           
 बुधवार 

कक्षा- 7, विषय- हमारा भूमण्डल
पाठ- 3, भाग- 1
           *भूकम्प*

पृथ्वी की सतह पर अचानक,
जब होने लगता है कम्पन।
इस कम्पन से डरते हैं सब,
डरकर कहते आ गया भूकम्प।।

काँपने लगती है धरती,
व्याकुल नर-नारी, पशु-पक्षी।
निकल भागते घर के बाहर,
बड़ी बिल्डिंगें भी हिलने लगती।।

स्थल मण्डलीय प्लेटों की,
गति का परिणाम है भूकम्प।
हल्के कम्पन से विनाशकारी,
प्रभाव वाले आते भूकम्प।।

🙏 *रचना-*
रुखसाना बानो (स०अ०)
कम्पोजिट विद्यालय अहरौरा
जमालपुर, मिर्ज़ापुर

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews