दांडी मार्च

तर्ज-जिंदगी एक सफर है सुहाना


दांडी मार्च की बात बताएँ, सत्याग्रह एक नाम भी कहाए---

1- गांधीजी ने विरोध है जताया, नमक पर यह कर क्यों लगाया,

सविनय कानून बंद है कराया, 12 मार्च 1930 में शुरू बताया,

अंग्रेजों को सबक है सिखाया, सत्याग्रह..........

2- 24 दिनों तक चली पदयात्रा, गांधी जी की सब तरफ चर्चा,

ब्रिटिशर्स के एकाधिकार की खिलाफत, निर्दयी कानून की थी चर्चा,

नमक बना कानून गांधीजी तुड़वाए,

सत्याग्रह......

3- अपना अधिकार हम छोड़ेंगे नहीं, अंग्रेजों की मनमानी सहेंगे नहीं,

बगावत का बिगुल बजाएँगे जरुर, सत्याग्रह की लाठी से डरेंगे नहीं,

सरोजिनी भी सहयोग का हाथ बढ़ाएँ

सत्याग्रह.....


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।


Comments

Total Pageviews