महिला सशक्तीकरण विशेषांक 254, गीता जोशी, उत्तराखंड


*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-254*


*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2901812280096350&id=1598220847122173


(दिनाँक 17 मार्च 2021)
नाम - गीता जोशी
पद- प्रभारी प्रधानाध्यापक
विद्यालय -रा0क0जू0हा0जैनोली, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड)



*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉

*प्रथम नियुक्ति* *तिथि-01-03-1993*
*विद्यालय में नियुक्ति* *तिथि-01-07-2011*
*विद्यालय की समस्याओं का समाधान-*
दिनांक 01-03-1993 को विभाग में प्रथम नियुक्ति मुझे प्राथमिक विद्यालय मवानी- दवानी,क्षेत्र- मुनस्यारी जनपद- पिथौरागढ़ में मिली इस पुनीत और सहृदय नागरिक निर्माण के पेशे से मैं बहुत प्रसन्न थी और आज भी  हूँ। विद्यालय जाकर मैंने बच्चों को नित नई जानकारियाँ और सरल वप्रेरक प्रसंग देने की शुरुआत की, धीरे- धीरे नन्हें- मुन्हें बच्चे भी नित्य नवीन जानकारी देने लगे. छोटी या बड़ी, गाँव, परिवार या पड़ोस से संबंधित। इससे बच्चों को अपनी अभिव्यक्ति करने का अवसर मिला और वे एक-दूसरे से प्रेरित भी होने लगे।
प्रार्थना सभा, समूह गीत, स्वस्तिवाचन , समाचार वाचन, कविता और कहानी की समूह और कक्षानुसार बारी लगाई गई है ताकि प्रत्येक छात्र- छात्रा को अवसर मिले और अपनी हिचक या संकोच को दूर कर सकें. प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा के उपरांत योग किया जाता है और उसके बाद एक वादन सभी कक्षाओं का आनन्दं का होता है जिससे छात्राएँ अपना दैनिक पठन- पाठन प्रसन्न एवं सकारात्मक होकर कर सकें। समूह के अनुसार समूह के नाम भी परिवर्तित किए जाते हैं जैसे कभी पर्वतों के, कभी खिलाड़ियों के, कभी ख्याति प्राप्त महिलाओं के नामों के आधार पर रखे जाते हैं ताकि वे उन नामों को भलीभाँति पहचान सकें और उनके द्वारा कृत कार्यो से प्रेरणा ले सकें।
   समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे, सपनों की उड़ान, विभागीय खेल प्रतियोगिता एवं खेल महाकुंभ में छात्राओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहता है तथा प्रतिवर्ष प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत भी होती हैं, विद्यालय के अतिरिक्त भी छात्राएँ एस.एस. बी., स्थानीय लोक एवं चित्रकला मंच , बालसाहित्य( बाल प्रहरी) के संपादक श्री उदय किरौलाजी द्वारा प्रकाशित बाल पत्रिका में स्वरचित कविता, कहानी एवं चित्रकला द्वारा पुरस्कृत की जातीं रहीं हैं. एस. एस. बी. द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गत वर्ष विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। योग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, लोकनृत्य एवं बाल संसद प्रतियोगिता में भी जिला स्तर तक प्रथम स्थान प्राप्त।

*अन्य विद्यालयों की उपलब्धियां-* पूर्व विद्यालय रा0प्रा0वि0चिलियानौला से तीनछात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत जनपद- अल्मोड़ा एवं एक छात्रा का चयन हिम ज्योति आवासीय विद्यालय देहरादून हेतु हुआ, अब वह छात्रा उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। खेल एवं मानचित्र प्रतियोगिता में कई छात्राएँ राज्य एवं राष्ट्र स्तर तक प्रतिभाग कर चुकी हैं. मैट्रिक मेले में छात्रों द्वारा तत्कालीन राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त किया।

*विद्यालय और विद्यालय की उपलब्धियाँ*- वर्तमान सत्र में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रेषित समस्त शैक्षणिक सामग्री एवं गतिविधियों व योग को छात्राओं ने आॅनलाइन पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह पूर्वक किया. प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किए। विद्यालय में विद्यालय विकास योजना भी बनाई गई है जिसमें अभिभावकों एवं स्थानीय प्रबुद्ध व्यक्तियों का भी पूर्ण सहयोग मिलता है, पुस्तकालय में विविध प्रकार की पुस्तकें हैं, जिसमें विभाग से प्राप्त भी हैं और कुछ स्थानीय साहित्यकारों द्वारा स्वरचित भी हैं। अजीम प्रेम जी फाउंडेशन द्वारा भी छात्राओं को साहित्य प्रतिवर्ष दिया जाता है और गत वर्ष विज्ञान मेले का आयोजन कर छात्राओं को मंच प्रदान किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा ही संपूर्ण कार्यक्रम किया गया, जैसे दीप प्रज्ज्वलन, संचालन से लेकर समापन तक. विद्यालय की छात्राओं को मार्शल आर्ट्स के तहत आत्मरक्षा कौशल से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के उपरांत छात्राओं द्वारा जिले स्तर पर प्रतिभाग कर विगत कई वर्षों से विभिन्न वय वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार जीते हैं, निरंतर प्रतिभाग करने-करवाने में सदैव प्रोत्साहित कर उनके साथ जाती हूँ जिससे उन्हें प्रोत्साहन एवं साहस मिलता है.छात्राएँ विद्यालय में बेझिझक अपनी बात रखती हैं, बालशोध भी किए गए हैं।

*शिक्षक की उपलब्धि-* अध्यापिका की उपलब्धि के रुप में  TLM में प्रतिवर्ष जिले स्तर तक पुरस्कार, शिक्षक दिवस 2006 में उत्कृष्ट शिक्षिका से सम्मानित. विभिन्न ग्राम प्रधानों द्वारा प्रशस्ति पत्र.वर्ष 2011-12 में बालशोध मेला एवं टी एल एम में राज्य स्तर पर पुरस्कृत। स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह आयोजन समिति द्वारा 2013 में प्रशंसा पत्र, अध्यापन के क्षेत्र में उल्लेखनीय लोकसेवा के लिए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित (25-02-2016 में 2014 का), विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखण्ड द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान एवं सामाजिक कार्यों हेतु भाऊराव देवरस सम्मान से 16-02-2019 को हरिद्वार में पुरस्कृत किया गया। गत वर्ष महिला दिवस के अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस वर्ष भी लाॅकडाउन के समय में भी कई काव्य सम्मेलनों, व्याख्यानों, संदर्भ समूहों द्वारा आयोजित वेबीनारोंमें सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने का अवसर मिला। अखिल भारतीय कुमाऊँनी कवि सम्मेलन में भी दिल्ली के प्रबुद्ध साहित्यकार श्री रमेश हितैषी जी द्वारा क ई बार आयोजित किया गया, जिसमें मुझे भी स्वरचित कुमाऊँनी कविता सुनाने एवं इसकी बारीकियाँ समझने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
निर्धन और मातृ, पितृ विहीन छात्राओं को अपनी ओर से आर्थिक सहायता एवं पठन-पाठन व लेखन सामग्री, जूते, बैग वगैरह मेरे द्वारा दिए जाते हैं।

*मिशन शिक्षण संवाद* से अप्रत्यक्ष रूप से बहुत पहले जुड़ गयी थी परंतु प्रत्यक्ष रूप से जून 2020 से जुड़ी हूँ. मुझे गर्व है कि मैं मिशन शिक्षण संवाद  की एक सिपाही हूँ। अंत में मैं मिशन शिक्षण संवाद के लिए साभार कहना चाहूँगी -
*मिशन शिक्षण संवाद कर रहा*
                                  
*बेसिक शिक्षा का उत्थान*
*छात्र, शिक्षक, समाज , देश का*
*जिसमें निहित कल्याण.*
*कौशल, प्रतिभा, तकनीक, तर्क*
*शक्ति, विचार, ज्ञानार्जन*
*आनंदम् और योग से*
*नित नवाचारों का वर्धन*
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews