संविधान दिवस

26 नवम्बर का ऐतिहासिक दिन,
यह है हमारे संविधान का दिन।
डॉ0 अम्बेडकर जी का अहम कदम,
हम सब करें उन्हें कोटि-कोटि नमन।

26 नवम्बर 1949 को अपनाया,
औपचारिक रूप से सामने आया।
संविधान सभा ने मुक्कमल किया,
भारत सरकार ने 1950 में लागू किया।

2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन में बना,
बाबा साहेब ने जिसे सर्वहित में बुना।
विभिन्न यातनाओं को सहकर,
अपमानित शब्दों को पीकर।

संविधान लिखकर इतिहास रचा,
अंशमात्र भी दिल में द्वेष न रखा।
महानता का परिचय दिया,
समानता का अधिकार दिया।

भारत को सशक्त बनाया,
लोकतांत्रिक भारत बनाया।
हर नागरिक को सम्मान दिलाया,
जीने का अधिकार दिलाया।

रचयिता
रीना सैनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गिदहा,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद -महाराजगंज।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews