बाल व्यवहार

तन से बाल मन से बाल, हैं रतन-धन बाल,
नटखट प्रवृत्ति होती, करते रहते हैं कमाल।
करते छड़ में हैं विवाद, छड़ में ही   संवाद,
छड़ में ही धक्कामुक्की, छड़ मे पूछें हाल।

इनमें भी वर्चस्व होता, अश्व सी होती चाल,
आगे बढ़ने की  होड़ में, हैं कर लेते बवाल।
चलते राह हैं  भिड़ जाते, ए ठोंक के ताल,
कलम ही तलवार है होती, बस्ता होता ढाल।

आपसी  शिकायतों में,  बजता रहता गाल,
गुरूजन डाँट लगाते बिन जाने उनकी चाल
चुगलखोरी रहती जारी, बदले का तकताल,
मैम पढ़ाते और समझाते, हो जाते बेहाल।

छुटकारा पाने को इससे, लगे बाल-चौपाल,
प्रेम सौहार्द का पाठ पढ़ायें और करें सवाल
कुछ भी हो भाई सब हैं देश के नौनिहाल,
अभिभावक, शिक्षक बहन भाई रखें खयाल

जय हिन्द, जय बाल गोपाल

रचयिता
विजय मेहंदी,
सहायक अध्यापक,
KPS(E.M.School)Shudanipur, Madiyahu,
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews